APPLICATION FEE
|
|
(1) Every application filed with the competent authority shall be accompanied by
a fee of rupees one hundred. Provided that if such application is filed on behalf
of the State Government, no court fee will be chargeable theron. Provided further
that where the competent authority is satisfied that the applicant us unable to
pay the prescribed court fee on ground of indigence, it may exempt such applicant
from the payment of court fee. The applicant will have to file a certificate/ proof
regarding the aforesaid exemption factors, to the satisfaction of the competent
authority.
(2) If application is filed through a lawyer, it should be accompanied by a proper
Vakalatnama with stamp thereon and also with welfare stamp of rupees five theron.
In case the application is filed through agent, it should be accompanied by proper
authorization by the applicant.
|
आवेदन शुल्क
|
(1) सक्षम प्राधिकार के समक्ष दायर प्रत्येक आवेदन के साथ एक सौ रूपये का शुल्क संलग्न
रहेगा। परन्तु यदि ऐसा आवेदन राज्य सरकार की ओर से दायर किया जाता है तब उसपर कोई न्यायालय
शुल्क देय नहीं होगा। परन्तु यदि सक्षम प्राधिकार सन्तुष्ट हो कि निर्धनता के आधार
पर आवेदक विहित न्यायालय शुल्क अदा करने में असमर्थ है, वह न्यायालय शुल्क अदा करने
से ऐसे आवेदक को उन्मुक्त कर सकता है। पूर्वोक्त उन्मुक्ति तथ्यों के सम्बन्ध में आवेदक
को सक्षम प्राधिकार की सन्तुष्टि हेतु प्रमाण-पत्र/प्रमाण दायर करना होगा।
(2) यदि किसी अधिवक्ता के माध्यम से आवेदन दायर किया जाता है तब उसके साथ मुद्रांक
युक्त तथा पाँच रूपए के कल्याण मुद्रांक युक्त समुचित वकालतनामा संलग्न होना चाहिए।
यदि आवेदन प्रतिनिधि के माध्यम से दायर किया जाता है तब उसके साथ आवेदक के द्वारा समुचित
प्राधिकार संलग्न होना चाहिए।
|