Procedure for filing applications before the competent authority
|
Procedure for filing applications before the competent authority:-
|
|
(1) An application shall be presented by the applicant in person or by an agent
or by a duly authorised advocate in the land disputes section of the office of the
competent authority. The Section Officer or any other Assistant authorised by the
competent authority shall grant a receipt against the application received and make
entries in a Register of applications received, which will be maintained in Form-1.
(2) The application under sub-rule (i) shall be presented in triplicate in a paper
book form.
(3) The competent authority may permit more that one person to join together and
file a single application in case cause of action and the nature of relief prayed
for is same or that they have a common interest in the matter.
Explanation :-
Cases received in the office of the competent authority on reference from the prescribed
authority or officer under Section-4(i) of the Act shall be given fresh numbers
and shall be processed and disposed off in accordance with the procedure delineated
in these Rules.
|
सक्षम प्राधिकार के समक्ष आवेदन दायर करने की प्रक्रिया:-
|
(1) सक्षम प्राधिकार के कार्यालय की भूमि-विवाद प्रशाखा में आवेदन, आवेदक के द्वारा
स्वयं या किसी प्रतिनिधि या किसी समुचित रूप से प्राधिकृत अधिवक्ता के द्वारा प्रस्तुत
किया जाएगा। प्रशाखा पदाधिकारी या सक्षम प्राधिकार के द्वारा प्राधिकृत कोई अन्य सहायक
प्राप्त आवेदन के विरूद्ध रसीद प्रदान करेगा प्राप्त आवेदनों की एक पंजी, जो प्रपत्र-1
में संधारित की जाएगी, में प्रविष्टियाँ करेगा।
(2) उप नियम-(i) के तहत आवेदन तीन प्रतियों में पेपर-बुक आकार में प्रस्तुत किया जाएगा।
(3) सक्षम प्राधिकार एकाधिक व्यक्तियों को एक साथ मिलकर एक ही आवेदन देने की अनुमति
दे सकता है, यदि वाद-कारण तथा प्रार्थित राहत की प्रकृति समान हो अथवा मामले में इनका
समान हित सन्निहित हो।
स्पष्टीकरण:-
सक्षम प्राधिकार के कार्यालय में अधिनियम की धारा 4 (1) के तहत विहित प्राधिकार या
पदाधिकारी से सन्दर्भन पर प्राप्त मामलों को नयी संख्याएँ दी जाएगी तथा इनको इस नियमावली
में वर्णित प्रक्रिया के अनुसार प्रक्रियाबद्ध एवं निष्पादित किया जाएगा। आवेदन दायर
करने का स्थान:- आवेदन सामान्यतया आवेदक के द्वारा या उसकी ओर से सक्षम प्राधिकार के
कार्यालय में दायर किए जाएंगे।
|